7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पुलिस ने शहर में संदिग्धों से रोककर की पूछताछ, शराब दुकान संचालकों को भी दी हिदायत

बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाइ कराकर पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों का ट्रैफिक पुलिस ने तगड़ा जुर्माना काटना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकिंग अभियान चलाकर 20 बुलेट चालकों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का चालन काटा है। इन बुलेटों के साइलेंसर मॉडिफाइड थे। चलाने पर पटाखे जैसी आवाज निकलते थे।

Google source verification

बीना. शहर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार को मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकालकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने शराब दुकानों के पास खुले में शराब पीने वालों को भी हिदायत देते हुए दुकानदारों को भी समझाइश दी है कि वह खुले में शराब पीने वालों को रोकें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल तीन दिन पहले ही शहर में नए थाना प्रभारी विजय राजपूत ने ज्वाइन किया है और उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर स्टाफ के साथ फ्लैग मार्ग निकाला। इस दौरान पुलिस ने शहर में घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी है कि अतिक्रमण न करें। सड़क पर दुकान लगाने वालों की दुकानें भी हटवाई, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।
थाना प्रभारी ने सड़क पर वाहन पार्क करके यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वालों की गाड़ी जब्त कर उन्हें थाने भेजा, जिन्हें चालानी कार्रवाई के बाद वापस दिया गया। उन्होंने लोगों को सफेद पट्टी के अंदर ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी है, ऐसा नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ लोगों को पकड़ा
मुख्य मार्गों पर खड़े होकर गाली-गलौज करने व शांति भंग करने वाले कुछ युवकों को पकड़कर समझाइश दी गई है कि शांति व्यवस्था बनाकर रखें। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी।