राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड में मुख्यंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके लिए विशेष डोम बनाया जा रहा है। वृहद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भी भाग लेने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय के नाम पर मोहर लगा दी गई, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री चुन लिया गया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम एवं कुछ कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इसके लिए साइंस कॉलेज स्थित ग्राउंड में अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को ही आडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 25000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बातचीत की और उन्हें चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने पर बधाइयां दीं और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया।