रायपुर. अनियंत्रित सिटी बस ने टाटीबंध में दोपहिया वाहन चालक व एक अन्य को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सिटी बस चालक को मौके से हिरासत में ले लिया। बस को भी जब्त कर लिया गया है।
गुरुवार दोपहर बाद 3बजे जिला सूरजपुर के बिश्रामपुर निवासी आजाद खान (34 वर्ष) व सरोना निवासी मोहन चौहान (34 वर्ष) बाइक से टांटीबंध स्थित एटीएम से लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित सिटी बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक समेत युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भड़के लोगों ने जमकर हंगामा किया। कुछ ने बस में आग लगाने की कोशिश की। भड़के लोगों बस पर पथराव किया।