रायपुर. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा में गुढिय़ारी स्थित सीएसईबी ग्राउंड में आमजनों से चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसयूपी कालोनियों में सीवरेज, पेयजल, मरम्मत कार्य आदि की सुविधाओं के साथ ही रायपुरा स्थित पंडित गिरिजाशंकर मिश्र हायर सेकेंडरी स्कूल को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। सीएम ने 121 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे व अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।