रायपुर. 7 मार्च को देश-प्रदेश में जन औषधि दिवस के रूप में लोग मनाएंगे। रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए दुर्ग स्टेशन से नईदिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को चुना है। इस ट्रेन में जनऔषधियों की पेंटिंग कोच के डिब्बों में की गई है, जिसमें औषधियों के गुणों को दर्शाया गया है।
उद्देश्य है कि लोग औषधियों को जानें और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा मिले। इसी के तहत 3 मार्च को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को शाम 5.55 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जनऔषधियों का संदेश देते यह ट्रेन अनेक स्टेशनों से होते हुए रविवार को रायपुर-दुर्ग पहुंची।
1278 किमी की दूरी में 184 स्टेशनों के लोग देखेंगे
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति दुर्ग स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक 1278 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके कोच जनऔषधियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए पटरी पर दौड़ने लगे हैं। लंबी यात्रा में यह ट्रेन दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों से होकर गुजरती है और 184 रेलवे स्टेशनों के क्षेत्राें के लोग जन औषधि के बारे में जागरुक होंगे।