Congress on Samvidhan hatya divas: भारत सरकार ने आपातकाल की याद में हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर जहां एक तरफ लोग बीजेपी की जमकर तारीफ कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के इस फैसले पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, “जब कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाने की बात की…तब उन्होंने रिहा कर दिया। वे ही हैं जिन्होंने संविधान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया…उन्हें हत्या जैसे शब्द पसंद हैं…आज एक अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है।