रायपुर @ अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास भाठागांव रिंग रोड में स्थित शराब दुकान का विरोध किया गया। शुक्रवार को सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय का उपवास रखकर सत्याग्रह किया। अग्रवाल ने कहा रिंग रोड में स्थित शराब दुकान के कारण सोनकरपारा, बीएसयूपी, आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, वालफोर्ट सिटी, दंतेश्वरी मंदिर, छर्रीपारा, उत्तम नगर, आस्क सिटी सहित आसपास की महिलाएं शराबियों के कारण उस मार्ग से गुजरने में से डरती हैं। पूरी सड़क में नशा करने वालों की वजह से वातावरण खराब रहता है। जिसे लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रिंग रोड भाठागांव में शराब दुकान के समीप सत्याग्रह किया गया। इस दौरान राम धुन गाकर प्रशासन से शराब दुकान बंद करने की मांग की गई।