IFS Ashok Patel Arrested: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता घोटाले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करोड़ों रुपये के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) ने निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी ने पूरे वन विभाग और प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दी है। बता दें कि अशोक पटेल बस्तर संभाग के सुकमा के पूर्व डीएफओ हैं। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में राज्य सरकार ने पिछले महीने डीएफओ को सस्पेंड किया था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ACB-EOW की टीम ने अशोक पटेल को रायपुर स्थित एक निजी बंगले से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईओडब्ल्यू ने 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की है। यह घोटाला साल 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि उन्होंने तेंदूपत्ता मजदूरों के करोड़ों रुपये के बोनस का गबन किया था।