रायपुर. अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकमी कल्याण संघ ने मंत्रालय घेराव के लिए रैली निकाली थी। मंगलवार को हाथों में खाली बर्तन लेकर सरकार से अपनी मांग पूरा करने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। श्याम टॉकिज बूढ़ापारा के पास बैरीकेड्स लगाकर पुलिस वालों ने उन्हें रोका। संघ के धरने को 276 दिन हो चुके हैं। इसके पहले भी दिवंगत शिक्षकों की विधवाएं सीएम हाउ का घेराव कर चुकी हैं। आत्मदाह की भी कोशिश भी कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार उदासीन है। संगठन से जुड़ी ये महिलाएं 20 अक्टूबर 2022 से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं।