26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

3 दिन से लापता महिला की तालाब में तैरती मिली लाश, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खोखोपारा तालाब में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता महिला की तालाब में तैरती लाश मिली।

Google source verification

रायपुर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके से लापता एक महिला का शव खोखोपारा तालाब में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक महावीर नगर निवासी ललिता माली (39) तीन दिन पहले अचानक घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। नहीं मिलने के बाद पुरानी बस्ती थाने में गुमशुदा का मामला दर्ज कराया था।

इस बीच गुरुवार को खोखोपारा तालाब में अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी पहचान ललिता के रूप में हुई। मृतका के शरीर में फिलहाल चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों ने घर में किसी तरह का विवाद होने से इनकार किया है। पुरानी बस्ती टीआई कलीम खान ने बताया कि शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार के चोट का खुलासा नहीं हुआ है। विस्तृत रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।