दिनेश यदु @ रायपुर. संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह ही श्रीराम मन्दिर, कौशल्या माता मन्दिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि आज वे कंकाली तालाब, आनंद वाचनालय के पास चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन विसर्जन के लिए निकले ज्योत-जंवारा-सांग का स्वागत कर विदा किए। साथ ही श्रीराम नवमीं पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामचन्द्र की शोभा यात्राओं का भी स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, बढ़ईपारा समिति के सोनू यादव, विजय पाण्डेय, हीरापुर समिति के श्यामलाल वैष्णव, केदारनाथ व समस्त सदस्य सहित काफी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।