रायपुर। प्रतिबंधित कप सिरप युवाओं को देकर उनका भविष्य बर्बाद करने वाले दो शातिर तस्करों को एसीसीयू की टीम ने पकड़ा है। ये आरोपी मोवा स्थित तालाब के पास अपना ठिकाना बनाकर कप सिरप बेच रहे थे। इन आरोपियों का नाम सलमान और मोहम्मद वसीम बताया जा रहा है। आरोपी कप सिरप कहां से लाते थे? इसका पता लगाने में रायपुर पुलिस जुटी हुई है।
इन पुलिसकर्मियों ने पकड़ा आरोपियों को
विभागीय अधिकारियों ने बताया, कि एसीसीयू की टीम को आरोपियों के इस कारनामे की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पंडरी थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम बनी। संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी और कप सिरप कोडिन बरामद किया। आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देने वाली टीम में पंडरी निरीक्षक दीपक पासवान, एसीसीयू में पदस्थ सउनि संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक संदीप सिंह, महिपाल सिंह ठाकुर, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, अमित घृतलहरे तथा थाना पण्डरी से सउनि तुका राम साहू एवं आर. टोमन साहू शामिल थे।