7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

अपार्टमेंट में बलवा करने वाले शाम को ही छूट गए, विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन

अवंतिविहार के विरासत अपार्टमेंट में बलवा करने वाले युवकों को पुलिस ने दिन में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन वे शाम को ही छूट गए। इसके विरोध में अपार्टमेंट वालों के साथ मिलकर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने खम्हारडीह थाने के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बीच रोड में बैठकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे शंकर नगर-अवंतिविहार और खम्हारडीह मार्ग में करीब एक घंटा तक आवागमन प्रभावित रहा।

Google source verification

अवंतिविहार के विरासत अपार्टमेंट में बलवा करने वाले युवकों को पुलिस ने दिन में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन वे शाम को ही छूट गए। इसके विरोध में अपार्टमेंट वालों के साथ मिलकर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने खम्हारडीह थाने के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बीच रोड में बैठकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे शंकर नगर-अवंतिविहार और खम्हारडीह मार्ग में करीब एक घंटा तक आवागमन प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी की रात करीब 11.45 अतीब बाउल का विरासत अपार्टमेंट निवासी संतोष जैन से स्पीड से कार चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद संतोष अपने अपार्टमेंट में चले गए थे। अतीब अपने कुछ दोस्तों को लेकर उनके पीछे गया और अपार्टमेंट के गेट के बाहर से गाली-गलौज करते हुए पत्थरबाजी करने लगा। इसके बाद अपार्टमेंट के लोग भी आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ भी हुआ। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया था। अपार्टमेंट वालों की ओर से अतीब व उसके साथियों के खिलाफ अलग-अलग दो एफआईआर और दर्ज कराई गई थी। रविवार को पुलिस ने मामले मौदहापारा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट में पेश किया, लेकिन तीनों छूट गए थे। इसकी जानकारी लगते ही अपार्टमेंट के लोग भड़क गए। बजरंग दल और अन्य संगठन भी इसके विरोध में उतर गए।