20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो स्टोरीः सोनिया गांधी पर टिप्पणी के बाद भड़के भूपेश, कही ये बड़ी बातें

रायपुर। कर्नाटक में बीजेपी विधायक यतनाल की ओर से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विष कन्या कह दिया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी नेताओं के कहने पर किया गया है।

Google source verification

रायपुर। कर्नाटक में बीजेपी विधायक यतनाल की ओर से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विष कन्या कह दिया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी नेताओं के कहने पर किया गया है। उन्होंने कहा कि ये हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय नेता उनके बारे में कितने बार अनर्गल बातें करते हैं और अब जाकर बीजेपी नेता विष कन्या कह रहे हैं। ये घोर निंदनीय है। उन्होंने सवाल पूछते हुएकहा कि अब इस मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या कहते हैं। ये पूरे देश की जनता जानना चाहती है। पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या कांग्रेस इस मामले में एफआईआर कराएगी तो उन्होंने कहा कि इसे पर पार्टी के कार्यकर्ता देखेंगे। एफआईआर क्यों नहीं कराएंगे। बघेल ने कहा कि कल खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर बीजेपी ने पूरे देशभर में हंगामा किया। हमारे अध्यक्ष ने बड़प्पन दिखाते हुए उस बयान को वापस भी ले लिया। लेकिन अब बीजेपी नेता की ओर से विष कन्या कहा गया।