मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को सूरजपुर जिले के जमदेई में आयोजित ’अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह’ को सम्बोधित करते हुए कहा है कि तेंदुपत्ता को हमारे अनुसूचित जनजाति वर्ग के आय एक बड़ा साधन है। जिसे हरा सोना कहा जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री रहते कितनी अच्छी व्यवस्था थी। साय ने कहा कि उस समय 2500 रुपए मानक बोरा देते थे, चरण पादुका देते थे, स्कॉलरशिप देते थे, साड़ी देते थे। लेकिन इसको कांग्रेस की सरकार ने बंद करके 4500 तो किया लेकिन पूरे सीजन में दो या तीन दिन ही खरीदी होती थी। हमारे वनवासी भाई तेंदुपत्ता बेच नहीं पाते थे। आज हमने वादा किया है कि हम 5500 रुपए मानक में तेंदुपत्ता खरीदेंगे और 15 दिन खरीदेंगे। बोनस भी देंगे।