छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने शनिवार को रायपुर में कहा, कि एग्जिट पोल (Exit Poll) तो आते हैं, जाते हैं लेकिन मैं कह सकती हूं कि बहुत बढ़िया बहुमत से हमारी सरकार बन रही है। मतगणना से पहले एक दिन पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल हमने जो काम किया है उस आधार पर उन्हें यकीन है कि उन्हें जनता दोबारा काम करने के मौका देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मजदूर, किसान, महिला हर वर्ग की हमने जरूरते समझीं और उस तबके के लिए हमने ये किया। सबसे बड़ी बात है कि विकास में हर वर्ग को हिस्सा मिलना चाहिए। उसे महसूस होना चाहिए कि ये उनकी सरकार है। आॊपरेशन लोटस (Operation Lotus) सैलजा ने कहा कि ये तो वो करते ही हैं। इसके अलावा वो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल भी करते हैं और छत्तीसगढ़ पर तो इनकी सेंट्रल एजेंसी की खास मेहरबानी रही है। हालांकि उन्होंने रिजॉर्ट पॉलिटिक्स (Resort Politics) की खबरों पर इनकार किया और कहा कि हमारी सरकार बहुत बड़े अंतर से बन रही है और इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।