छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे। केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे। सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब तक रायमशवरा नहीं होंगा तब तक कहना मुश्किल है। अभी सभी नाम चर्चा में है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में भी पिछली बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे। 11 की 11 सीटें जीतें इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भाजपा के पोस्टर में न होने को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ और महतारी के प्रति सम्मान राजनीति पार्टी सीमा से हटकर है। छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में उनका स्थान है।