रायगढ़ विधानसभा से नविर्वाचित विधायक ओपी चौधरी ने शनिवार को यहां की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं को जाना। चौधरी ने उनकी हर समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया। दूसरी ओर उन्होंने रायगढ़ में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। चुनाव के पूर्व ही ओपी चौधरी ने उक्त लाइब्रेरी को बनाने का वादा किया था। राजधानी रायपुर की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी नालंदा परिसर के जरिए प्रदेश भर के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं सहित पीएससी, यूपीएस सी परीक्षाओं की तैयारियों संबंधित आवश्यक पुस्तकें इस लाइब्रेरी के जरिए हासिल कर सकते हैं।