13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो स्टोरीः रायपुर के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के खास अंदाज के वीडियो वायरल

एक चीनी कहावत है कि एक चित्र एक हजार शब्द के बराबर होता है। आज जमाना चित्रों का नहीं चलचित्रों का है यानी वीडियो का। सोशल मीडिया पर चर्चित हस्तियों के वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। लेकिन बात अगर प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो की हो तो उनके अंदाज को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Google source verification

एक चीनी कहावत है कि एक चित्र एक हजार शब्द के बराबर होता है। आज जमाना चित्रों का नहीं चलचित्रों का है यानी वीडियो का। सोशल मीडिया पर चर्चित हस्तियों के वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। लेकिन बात अगर प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो की हो तो उनके अंदाज को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता। बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत थी। शपथ ग्रहण से पहले कुछ ऐसा हुआ कि वह मीडिया के कैमरों के कैद हो गया और फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर पहुंचे तो वे सबसे पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिले। तभी प्रधानमंत्री स्वयं राज्यपाल के सामने रखे सेंटर टेबल को एडजस्ट करने लगे। जिसे देख राज्यपाल और पास खड़े अन्य नेता टेबल की दौड़े, लेकिन तब तक मोदी टेबल की स्थिति ठीक कर चुके थे। दूसरा वाक्या तब हुआ मंच पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखा और सीधे उनसे जाकर हाथ मिलाया। सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।