13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो स्टोरीः रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज सीएम पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शपथ लेंगे। शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलाएंगे। समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए हैं। जिसमें बीच के मंच पर शपथ ग्रहण होगा।

Google source verification

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शपथ लेंगे। शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलाएंगे। समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए हैं। जिसमें बीच के मंच पर शपथ ग्रहण होगा। एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्ति तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों को बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। साइंस कॉलेज ग्राउंड में शपथ समारोह के लिए विशाल डोम बनाया गया है। समारोह को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें इसलिए यहां विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। समारोह स्थल पर 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की गई है। विशेष आमंत्रित अतिथियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। भाजपा के विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों- सदस्यों और कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।