रायपुर@ एक तरफ जहां पटवारी संघ ने काले कपड़े पहन कर आदेश की प्रतियां जलायी, वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पटवारियों के समर्थन में उतरी गई है। पटवारी संघ का कहना गिरफ्तार करें बर्खास्त करें कोई परवाह नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मांग को लेकर जारी रहेगा आंदोलन, सरकार ने बातचीत की पहल नहीं की सीधे एस्मा लगाना सरकार की तानाशाही हमारी मांग जायज, पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी, के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी कहा कि जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे पटवारी सरकार नहीं सुन रही प्रशासनिक सिस्टम करप्शन का अड्डा बन गया है।