16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Watch video : इन यातायात नियमों का करें पालन

Watch video : इन यातायात नियमों का करें पालन

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. पत्रिका के साप्ताहिक फन एंड एक्टिविटीज इवेंट हमराह में शहरवासियों सड़क सुरक्षा जागरुकता के संबंध में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा, यातायात के नियमों का पालन करने से स्वयं, परिवार और राहगीरों की सुरक्षा बनी रहेगी। गाड़ी चलाते समय नियंत्रित गति होनी चाहिए। मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए। नशे से दूर रहना होगा। टर्निंग में ओवर टेकिंग नहीं करनी चाहिए। गलत दिशा में गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। जितनी स्पीड से गाड़ी चला रहे हैं सामने वाली गाड़ी से पर्याप्त दूरी जरूरी है।
हर बार की तरह ओम हॉस्पिटल की टीम ने निःशुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच की। लगभग 250 लोगों ने हैल्थ चेकअप कराया। काफ क्लब के संस्थापक सेंसेई तुलसीराम सपहा ने कहा, मोबाइल इंसानों के ऊपर भारी पड़ रहा है वहीं पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हमराह में हैल्थ के प्रति अवेयरनेस आ रही है। सुबह उठकर आना और फिटनेस की ओर जागरूक करना प्रशंसनीय पहल है।