रायपुर@ राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड-1 पर प्रियदर्शिनी नगर के पास अरिहंत कॉम्प्लेक्स के सामने हादसा होने का खतरा है। इस नेशनल हाइवे के सर्विस रोड की नाली सफाई के लिए स्लैब हटा दिए गए हैं, लेकिन न तो नाली साफ कराई गई और न ही उखाड़े गए स्लैब लगाए जा रहे हैं। इस बीच बारिश के कारण नाली से लेकर सडक तक पानी से लबालब हो गई है। बुधवार को बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक बोलेरो गाड़ी के पहिए धंस जाने पर पलटते-पलटते बची। बारिश होने पर यहां हर रोज बाइक और कार चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। हैरानी ये कि न तो राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और न ही निगम का अमला उस हिस्से को ठीक करा रहा है।