6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

न्यू चंगोराभाठा में नालियां जाम, सड़क बदहाल, रहवासी बेहाल

न्यू चंगोराभाठा स्थित शिवनगर का मामला

Google source verification

रायपुर. न्यू चंगोराभाठा स्थित शिवनगर में सडक़ों पर गंदगी पसरी रहती है। नालियां आधी-अधूरी बनी हैं। सडक़ों का बुरा हाल है। इसके कारण रहवासियों का जीना मुहाल है। इसके बारे में पार्षद से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि वार्ड के शिवनगर में बजबजातीं नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। मूलभूत समस्याओं से यह वार्ड आज भी जूझ रहा है। दुर्दशा के कारण सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। हालात यह है कि नालियां बजबजा रही हैं और ओवरफ्लो हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है। आरोप है कि वार्ड-67 के पार्षद उत्तम साहू समस्या की ओर ध्यान देते नहीं और न ही सफाईकर्मी नजर आते हैं। इसकी शिकायत पार्षद से की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है।