रायपुर. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर बोला हमला। उन्होंने कहा कि- केंद्र में बीजेपी के आने से डीजल-पेट्रोल 100 रुपए में हो गया। महंगाई आसमान छू रही है। वहीं धान का एमएसपी रेट 143 रुपए बढ़ाना किसानों को चिढ़ाने जैसा है। उन्होंने कहा कि धान का रेट में 9 राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर देखते हुए लिया गया है। यह एमएसपी की राशि बहुत कम है। उन्होंने कहा कि 700 किसानों की शहादत हुए, सरकार तब कुंभकर्णी नींद सोई रही। पीएम मोदी ने चुनाव आने पर छोड़ा चुनावी शिगुफा है।