रायपुर। राजधानी से लगे आरंग क्षेत्र में हाथियों का आतंक अब भी जारी है। आरंग के पास गुल्लू गांव से लगे गुदगुदा में बुधवार देर रात हाथियों ने खेत में सोये हुए एक किसान को अपने पैरों तले कुचल दिया। किसान अपने खेत की रखवाली करने खेत गया हुआ था। मृतक का नाम डोमार साहू था, जो गुल्लू के नजदीक ग्राम रानीसागर का निवासी था। जंगली हाथियों के इस दल में कुल 21 हाथी हैं। मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से गुल्लू के आसपास जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है।