रतलाम. जिले के ताल में मोबाइल रिचार्ज के 150 रुपए नहीं देने पर दो पक्ष में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में खुलेआम सड़क पर लाठियां चली। बाद में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल रिचार्ज के रुपए उधारी के नहीं देने पर दो पक्षों में प्रकरण दर्ज किया गया है। 10 लोगो के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज किया गया है। कुछ दिन पहले मोबाइल के रिचार्ज के रुपए नहीं चुकाने पर फरियादी नेपाल सिंह पिता भगवान सिंह दुकान संचालक ने मुकेश पिता रामनारायण का 150 का मोबाइल रिचार्ज किया था। जिसके रुपए नहीं देने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत किया। दोनों की रिपोर्ट पर 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।