20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

सड़क पर खून से लथपथ मिला ऑटो चालक, देखते ही जमा हो गई भीड़

गढ़पहरा क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालक पर हमला, एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Mar 22, 2023

सागर. गढ़पहरा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद उसे जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा छोड़कर हमलावर भाग निकले। लोगों की सूचना पर पहुंची कैंट क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम डाबरी में रहने वाला इंद्रभान सिंह गढ़पहरा के पास से गुजर रहा था। दोपहर करीब 1.30 बजे जब ऑटो रिक्शा उखड़ी पड़ी सुनसान सड़क से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों सामने आ गए। जब तक इंद्रभान सिंह कुछ समझ पाता उससे पहले ही उस पर हमला कर दिया। मारपीट में जख्मी होने पर वे उसे धमकाते हुए वहां से भाग निकले। उसे सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा देख गुजर रहे वाहन चालकों ने खबर पुलिस को दी जिसके बाद उसे एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती कर लिया गया। कैंट पुलिस के अनुसार जख्मी इंद्रभान सिंह का उपचार जारी है। अस्पताल से सूचना लगने पर उसके बयानों के आधार पर हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।