23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

सागर के प्रमुख चौराहा पर लगेगी कलम दवात की प्रतिमा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भगवान चित्रगुप्त के नाम पर शहर में एक चौराहा नामांकित किए जाने एवं वहां कलम-दवात की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

May 08, 2025

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम को सौंपा मांग पत्र

सागर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भगवान चित्रगुप्त के नाम पर शहर में एक चौराहा नामांकित किए जाने एवं वहां कलम-दवात की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मांग को स्वीकृति प्रदान की और घोषणा की कि सागर शहर में एक प्रमुख चौराहा भगवान चित्रगुप्त के नाम से जाना जाएगा। साथ ही वहां कलम और दवात की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह कदम समाज की आस्था और सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने आश्वस्त किया कि यह कार्य प्राथमिकता में लिया जाएगा और शीघ्र ही नगर निगम तथा संबंधित विभागों के माध्यम से कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों, समाजों और परंपराओं का समान रूप से सम्मान करती है, और भगवान चित्रगुप्त के नाम पर चौराहा समर्पण इसी दिशा में एक सार्थक पहल है। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सक्सेना, मोहन खरे, एड. अजय श्रीवास्तव मकरोनिया, डॉ. अनिल खरे, ओमकार श्रीवास्तव, एड. राजेंद्र श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव मकरोनिया, मनीष माथुर, बसंत श्रीवास्तव गोपालगंज, अजय श्रीवास्तव, आरएस श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव व ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।