सतना। जिले के मैहर तहसील अंतर्गत झाली गांव में कच्चा मकान गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मां-बेटे की मलबे में दबने के कारण मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक मवेशी भी हादसे का शिकार हो गया है। शनिवार की अल सुबह हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद पहुंची नादन देहात पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया है। बड़ी दुर्घटना की सूचना के बाद राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयाना कर रहे है।