सिवनी. भीमगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सालीवाड़ा अकलमा महामार्ग पर मंगलवार को सड़क पर दौड़ रही एक कार (बोलेरो) में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कार पूरी तरह से खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम तिलवारा से बारातियों को लेकर कार जा रही थी। वह अभी ग्राम सालीवाड़ा पहुंची थी कि बोनट से धुआं उठने लगा। यह देखकर चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। उसमें सवार लोग आनन-फानन में नीचे उतरे। इसबीच देखते ही देखते ने कार से आग की लपटे उठने लगी। इसकी चपेट में आकर कार खाक हो गई। चालक राशिद खान ने बताया कि अचानक धुआं उठा और आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।