सिवनी. जिले में खस्ताहाल सडक़ों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग या तो जान गवां रहे हैं या फिर उनके हाथ-पैर फैक्चर हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार को सडक़ पर उतर आए। बघेल युवा क्रांती सेना के नेतृत्व में लोगों ने सिवनी-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरु की।