20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

बारिश के साथ गिरे ओले, शादियोंं में पड़ा खलल

- ग्राम बघराज में कई मकान के उड़े छप्पर, विधायक पहुंचे मौके पर- पीडि़तों को स्वेच्छानुदान से राहत राशि की स्वीकृत

Google source verification

सिवनी. शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की देर शाम तूफान के साथ बारिश हुई। बारिश के साथ ओले पड़े। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से शहर व आसपास के क्षेत्रों में दजनों शादियों के कार्यक्रम में खलल पड़ गया। कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए। ग्राम बघराज में तेज हवा की वजह से कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए।


देर शाम शुरू हुई झमाझम बारिश व ओले के साथ बिजली गुल हो गई। खंभे गिर गए। कबीर वार्ड डूंडासिवनी क्षेत्र में सड़क किनारे लगे पेड़ तूफान की चपेट में आकर गिर गया। कई पेड़ों की मोटी शाखाएं टूट कर गिर गई। बिजली के तारों पर पेड़ की शाखाएं गिरने से आधा घंटे से अधिक समय तक कई क्षेत्रों की बिजली गुल रही है।

उधर ग्राम बघराज में मकान का छप्पर उडऩे की जानकारी के बाद विधायक दिनेश राय मुनमुन मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार से मिले। उन्होंने तूफान व बारिश से हुए नुकसान पर पीडि़तों की सहायता के लिए स्वेच्छा अनुदान निधि से राशि स्वीकृत किए। क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया।

कंटेनर गिरा
सिवनी. लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बघराज के पास हाइवे पर खड़ा कंटेनर तूफान की चपेट में आकर गया। संयोग अच्छा रहा कि उसके आसपास कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।