20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

माझी समाज ने निषादराज जयंती पर दिया संदेश

निषादराज प्रतिमा स्थल पर हवन, पूजन कर निकाली शोभायात्रा

Google source verification

सिवनी. माझी समाज सिवनी ने रविवार को निषादराज जयंती पर मुख्यालय के आजाद वार्ड स्थित निषादराज प्रतिमा स्थल पर हवन, पूजन, महाआरती कर झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में माझी समाज की उपजाति कश्यप, केवट, कहार आदि के सदस्य सम्मिलित हुए। समाज के वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम के माध्यम से समाज को शिक्षित, एकजुट और संस्कृति से जुड़े रहने को प्रेरित किया।
वक्ताओं ने कहा कि आराध्य देव निषादराज ने भगवान राम से गंगा पार कराने के बदले में कोई मोल नहीं लिया था, कहा कि प्रभु जैसे मैंने आपको पार लगाया है, वैसे ही आप भी मुझे पार लगा देना। वन में रहने वाले निषादराज की भक्ति और चतुराई ने उन्हें सदा के लिए भगवान का अभिन्न भक्त और मित्र बना दिया था।
पूजन, सम्मान कार्यक्रम के उपरांत शोभायात्रा में ढोल-बाजे, डीजे पर धार्मिक स्वर लहरी के बीच श्रीराम के जयघोष लगाते महिला-पुरूष, युवा, बच्चे ध्वज लिए उत्साहित दिखे। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुन: प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके उपरांत भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में कश्यप ढीमर समाज के अध्यक्ष जमुना प्रसाद कश्यप, गोविन्द कश्यप, नन्दन कश्यप, अरूण कश्यप, रतन कश्यप, एपी निषाद, माझी जनजाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगाचरण कश्यप, अमित कश्यप, सत्य प्रकाश कश्यप, मंगेश कश्यप, नेतराम बर्मन, रवि बर्मन, संतोष बनवारी, सखाराम कश्यप, प्रकाश कश्यप, दिनेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, विशाल कश्यप, हरीश बर्मन व अन्य उपस्थित रहे।
गंगा पार कराते केवट की जीवंत झांकी रही आकर्षण

छपारा नगर के माझी-बर्मन समाज ने रविवार को निषादराज जयंती धूमधाम से मनाया। क्षेत्र के सामाजिक जनों ने नगर के पुरानी बीटीआई कालोनी स्थित महावीर व्यायाम शाला में एकत्र होकर सर्वप्रथम अपने इष्टदेव को नमन कर हवन, पूजन किया।
सामाजिक जनों ने वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया। बच्चों एवं युवाओं ने नृत्य-गायन व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके उपरांत नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नाव पर सवार भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और माझी ढीमर समाज के आराध्य निषादराज की सजीव झांकी निकाली गई। शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर नगर के बस स्टैंड, शंकर मढिया, मुख्य मार्ग से होते हुए वैंनगंगा नदी तट से वापस खैरमाई मढिया, मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर समाप्त हुई। जहां भंडारा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर शिवकांत सिंह, पार्षद रामेश्वर बंजारा, उमेश बर्मन, सचिन बर्मन, मुन्ना बरमैया, प्रकाश बरमैया व अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।