सिवनी. सिवनी-चौरई के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य (विद्युतिकरण) का शुक्रवार को अंतिम निरीक्षण होना है। इसको लेकर रेलवे के विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम गुरुवार को देर शाम तक इंजन के छत पर चढ़कर तारों की टेस्टिंग करती नजर आई।
इस दौरान तारों के बीच, खंभे या अन्य स्थानों पर कोई तकनीकी फाल्ट तो नहीं है। इसका विशेष ध्यान दिया गया। इंजन के अवागमन करने से नागपुर रोड स्थित रेल फाटक को कई बार बंद किया गया।