20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

World Environment Day : श्रमदान कर किए 70 गड्ढे फिर रोपा पौधा

- विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

Google source verification

सिवनी/केवलारी. केवलारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में पौधारोपण हुआ। अधिकारी व कर्मचारी ने मिशन लाइफ एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रमदान कर 70 गड्ढे की खुदाई की। उन गड्ढो में पौधे लगाए गए।


इसके साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ पौधों के संरक्षण महत्व को समझाकर पर्यावरण को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए हरियाली महोत्सव मनाया गया। दैनिक जीवन में सतत प्रयास करते हुए प्लैनेट अर्थ को सुरक्षित रखने प्रो-प्लैनेट लाइफ के संकल्प का वाचन एवं आत्मसात किया गया।


रैली निकाली, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
सिवनी. विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय परिसर में विविध आयोजन हुए। इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधानÓ रहा। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, धरती पर होने वाले विपरित प्रभावों की रोकथाम, जलवायु की रक्षा एवं उसको पुनस्र्थापित करने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक परिवर्तनकारी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया।


कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली। जलवायु परिस्थितियों के लिए उपयुक्त छायादार पौधे लगाए। समस्त शहरी एएनएम, उषा कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी ने लोगों में पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। रैली को जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. आरके धुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर उर्जा की बचत, पानी की बचत, एकल उपयोग प्लारसिटक को न कहें। सतत खाद् प्रणालियों को अपनाना, अपशिष्टा कम करना तथा ई-वेस्ट को कम करने आदि विषयों पर विस्तृरत चर्चा हुई। रंगोली, पोस्टर, स्लोगन एवं कविता प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में अभिलाषा बघेल प्रथम, कविता प्रतियोगिता में उमा विश्वककर्मा प्रथम, पोस्टर एवं स्लोागन प्रतियोगिता में शाहीन खान को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

जिला स्वास्थ्य एवं महामारी अधिकारी डॉ. वंदना कमलेश, जिला विस्ताार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, एमएन जोसफ, पिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि रेखा गढ़तिया, एपीएम संजय मानेश्वपर, डाटा मैनेजर शिखा मेश्राम, कुसुम चंद्रवंशी, एलडीएमआईएस धनीराम ब्रोकर तथा शहरी क्षेत्र की एएनएम, उषा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रही।