17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story :- मेडिकल कॉलेज के ऑउटसोर्स कर्मचारियों को तीन माह से फिर नहीं मिला वेतन

प्रबधंन से मिलकर बताई समस्या, लंबे समय से चली आ रही समस्या

Google source verification


शहडोल. मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं होने से प्रबंधन से अपनी समस्या बताई है। जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर इन दिनों समस्या आ रही है। बीते महीने भी कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन भुगतान न होने पर काम पर आना बंद कर दिए थे। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक माह का वेतन उपलब्ध कराया था। वहीं शेष भुगतान को जल्द दिलाए जाने आश्वासन दिया गया था। लेकिन कर्मचारियों का फिर तीन माह का वेतन भुगतान लटक गया है। जिसको लेकर सोमवार को सभी कर्मचारी एकत्रित होकर प्रबंधन से अपनी समस्या बताई है। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मार्च 2024 तक वेतन भुगतान ठेका कंपनी को कर दिया गया है। कंपनी अबतक कर्मचारियों को भुगतान क्यों नहीं कर पाई इसकी जानकारी नहीं है।
300 कर्मचारी तैनात, पूर्व में भी जता चुके हैं विरोध
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में 300 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी तैनात है। बीते कुछ महीनों से पूरा वेतन न मिलने पर कर्मचारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से बीते महीने सफाई कर्मचारी काम पर आना बंद कर दिए थे। जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई थी। हालत यह बन गए थे कि मरीजों को खुद अपने वार्ड की सफाई करनी पड़ रही थी।