शहडोल. संविधान के रचैता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को बड़े धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने डॉ भीमराव अंबेडकर ने पिछड़ो, गरीबों के लिए जो काम किए उन्हे उनका अधिकार दिलाने जो लड़ाई लड़ी उसे सभी ने याद किया। उन्होने जो मार्ग दिखाया था उस पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेल कर्मचारी संघ ने रविवार की सुबह नगर के रेलवे सब्जी मण्डी से रैली निकाली। यह रैली रेलवे कॉलोनी होते हुए दरभंगा चौक, इदिरा चौक, गांधी चौक होते हुए अंबेडकर चौक में समाप्त हुई। रैली के अंबेडकर चौक पहुंचने पर संघ के पदाधिकारियों ने डॉ भीमराव अंबेडर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। इस अवसर पर सभी ने डॉ अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान समूचा नगर जय भीड और डॉ भीमराव अंबेडकर के जयघोष से गूंज उठा। रैली समापन के बाद अंबेडकर चौक में भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही शाम छह बजे से रेलवे सब्जी मण्डी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत नृत्य व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में कुदरी चांपा से विशाल रैली निकाली। यह रैली नगर के बस स्टैण्ड, इंदिरा चौक, गांधी चौक, नगर पालिका, जेल बिल्डिंग होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। अंबेडकर चौक में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही रैली का समापन हुआ।