Bandhavgarh Tiger Reserve: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दो जंगली हाथियों के हमले से दो महीने पहले 19 मई को तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना में शामिल एक नर हाथी को दो दिन बाद 21 मई 2025 को रेस्क्यू किया गया था। इसी हाथी की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इलाज के दौरान मौत हो गई है। हाथी की मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल, रेस्क्यू के दौरान हाथी को एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसमें विभागीय हाथियों से घेरना,. निस्तेज करना तथा ट्रक में लंबा परिवहन शामिल होता है। यह हाथी रेस्क्यू प्रक्रिया के दौरान ही बीमार हुआ था, जिसके बाद इसकी मौत हो गई।