Alka lamba:- (Aap party) आम आदमी पार्टी की विधायक(Alka lamba) अलका लांबा ने अपनी ही पार्टी (Party) पर हमला बोला है… उन्होंने एक वीडियो शेयर(V ideo share) कर केजरीवाल (arvind kejriwal) सरकार पर सवाल खड़े किए हैं… लांबा ने एक युवक का वीडियो ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा है कि इनकी बेटी का इलाज चल रहा है. इस गरीब को अपनी बच्ची की दवाओं के लिए हजारों रुपये क्यों देने पड़ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, ताजुद्दीन मेरी विधानसभा का निवासी है. दिल्ली सरकार के अस्पताल में इसकी बेटी का इलाज चल रहा है. मुफ्त दवाएं, मुफ्त इलाज के (Arvind kejriwal) अरविंद केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खोल रहा है. क्या हुआ आप के दावों का? क्यों इस गरीब को अपनी बच्ची की दवाओं के लिये हजारों रुपये चुकाने पड़ रहे हैं?इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain )को भी टैग किया है.