Barabanki:- बाराबंकी के एक स्कूल में एक छात्रा (School girl )ने पुलिस (Police) से कुछ ऐसा सवाल (Question) पूछा कि अफसर जवाब नहीं दे सके। दरअसल, बाराबंकी
(Barabanki) में पुलिस इन दिनों स्कूलों में वूमन हेल्पलाइन(Helpline) को लेकर अभियान चला रही है। ऐसा ही एक कार्यक्रम के दौरान आनंद भवन विद्यालय की एक छात्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर आरएस गौतम से पूछा कि अगर पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने उसका उन्नाव बलात्कार पीडि़ता की तरह एक्सीडेंट करवा दिया तो क्या होगा? क्या पुलिस मेरी सुरक्षा कर पाएगी? छात्रा ने पूछा कि क्या गारंटी है कि मैं सुरक्षित रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? हालांकि गौतम इस छात्रा को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। अब छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।