Simi Garewal show:-(Simi garewal) सिमी ग्रेवाल, ये शो कहीं न कहीं सभी के जहन में है। जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्टेस और मशहूर होस्ट सिमी ग्रेवाल(Simi garewal) नामचीन हस्तियों के इंटरव्यू लेती थीं। अब पंद्रह साल बाद एक बार फिर से यही (iconic chat show)आइकॉनिक चैट शो और सिमी ग्रेवाल(Simi garewal) दोनों ही टीवी पर वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है इस शो में सिमी के पहले गेस्ट होंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह(Deepika and Ranveer ) ऐसे में यह शो और भी खास हो जाता है, क्योंकि शादी के बाद पहली बार ये पावर कपल किसी चैट शो में नजर आने वाले है। ये भी बताया जा रहा है कि शो के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।