Hariyali Teej:- हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधारमण मंदिर में सेवा सौभाग्य झूलन महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हेमामालिनी ने राधारमण हरि बोल के संकीर्तन पर भावमय नृत्य प्रस्तुत कर संगीत प्रेमी और भक्तों को ताली बचाने पर मजबूर कर दिया. हेमामालिनी ने सर्वप्रथम गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया. उसके बाद उन्होंने कान्हा की गलियों में कान्हा और उनके भक्तों को एक और प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया.