15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शी लीड्स

heavy rain: उफनती नदी पर रस्सी के सहारे जिंदगी

— उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश से बिगड़े हालात

Google source verification

 


— पुरोला में रस्सी से नदी पार कर रहे हैं लोग

 


मध्यप्रदेश, महाराष्ट, राजस्थान के बाद अब उत्तराखंड में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बाढ़ के हालातों से लोगों दहशत में हैं। उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण सड़कों का संपर्क काट गया है। पहाड़ों के दरकने और भूस्खलन से कई क्षेत्रों से तो संपर्क तक कट गया है। यहां के पुरोला में लोग दो रस्सियों के सहारे नदी पार करने को मजबूर है। उफनती नदी से जान को जोखिम में डालकर यहां के लोग सुरक्षित स्थान पर जा रहे है। उत्तराखंड के चमोली जिले में रातभर मूसलाधार बारिश हुई। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के कई हिस्सों में आज भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पूरी तरह उफान पर है। अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर कई घाट और भोलेनाथ की 25 फीट की मूर्ति गर्दन तक पानी में डूब चुके हैं। वहीं, बांसवाड़ा, बद्रीनाथ, लंगासु समेत कई जगह से भूस्खलन हुआ है। आपको बता दें कि इस बार देश के कई राज्यों में मेघ जमकर बरसे हैं। मध्यप्रदेश में बारगी बांध के पंद्रह गेट खोले गए हैं। मंदसौर में शिवना नदी में उफान है। यहां कई क्षेत्र जलमग्न हैं और सेना के जवान बचाव कार्यों में जुटे हैं। वहीं राजस्थान में बारिश ने कहर बरपा दिया है। प्रदेश के कई जिले लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। हाड़ौती में बाढ़ के हालात बन रहे हैं।