Jaya Prada :- (Rampur) रामपुर के सांसद आजम खान (Aajam khan) अपनी बदजुबानी के लिए अकसर विवादों में रहते हैं और अब वे लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी (Rama devi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक बार फिर से चौतरफा घिर गए हैं। अब बीजेपी नेता जया प्रदा(Jaya prada) ने आजम खान (Aajam khanकी संसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आजम ने जय प्रदा पर भी अश्लील टिप्पणी की थी।