pregnant woman :- एक बार फिर एक गर्भवती(Pregnant Woman) को एंबुलेंस(Ambulance) में नहीं बल्कि लकडिय़ों में चादर बांधकर ले जाया गया। वीडियो(Video) में साफतौर पर देखा जा सकता है कि परिजन कंधों पर गर्भवती महिला(Pregnant Woman ) को कीचड़ और भरे पानी के बीच से ले जा रहे हैं…मामला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) का है…. यहां प्रसव पीड़ा होने पर जब एंबुलेंस (Ambulance) नहीं आ पाई, तो परिजनों ने लकड़ी और चादर की मदद से स्ट्रेचर ( Stretcher)बना लिया और चल दिए कंधों पर टांग कर… इसके अलावा उनके पास और कोई चारा भी नहीं था.. ग्रामीणों का कहना है कि संपर्क मार्ग न होने की वजह से गांव में एंबुलेंस नहीं आ पाई.. शहर से कोई पक्का संपर्क मार्ग न होने की वजह से परिजन कच्चे रास्ते से तकरीबन 6 किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को अस्पताल ले गए…