Priti patel:- पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे (Theresa May) की ब्रेग्जिट (Brexit) रणनीति के मुखर आलोचकों में शामिल भारतीय मूल की प्रीति पटेल(Priti patel) को नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) की कैबिनेट में गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। इसी के साथ प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री (Home secretary)बन गई है। प्रीति(Priti patel) ने ये पद पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को गृह मंत्री के पद से हटाकर हासिल किया है।