Smriti Irani :- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आजम खान(Aajam Khan) के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है… स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने ट्वीट(Tweet) कर लिखा आजम खान(Aajam khan ) द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान उनके चरित्र का प्रतिबिम्ब है. उनका बचाव करके अखिलेश यादव(Akhilesh yadav) ने भी प्रमाणित कर दिया कि उनकी सोच में भी कोई फर्क नहीं है. जो सदन में महिला के साथ निंदनीय व्यवहार कर सकता है वह साधारण महिला से किस प्रकार का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात है.बता दें लोकसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के भाजपा सांसद रमा देवी पर टिप्पणी को लेकर हंगामा हो गया था