(Gujrat) गुजरात में जालोल गांव में ठाकोर समुदाय ने अपनी अविवाहित लड़कियों (Unmarried girl) के मोबाइल(Mobile ) रखने पर रोक लगा दी है। ठोकर समुदाय (Thakor community ) की एक पंचायत ने ये फैसला सुनाया है। पंचों का मानना है कि अविवाहित लडकियों (Unmarried girl) का मोबाइल(Mobile) रखना सही नहीं है। इतना ही नहीं पंचायत ने इसे अपराध की श्रेणी में रखा है। इस फरमान को सख्ती से लागू करने के लिए पंचायत ने सजा का प्रावधान भी रखा है। पंचायत ने फैसला दिया कि अगर किसी अविवाहित लड़की के पास मोबाइल मिला तो जुर्माने के तौर पर उसके पिता को डेढ़ लाख रुपए पंचायत में जमा करवाने होंगे। हालांकि इसपर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है।