Twinkle khanna:- हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले (Rajesh khanna ) राजेश खन्ना को दुनिया छोड़े सात साल हो चुके हैं। फैंस इंडस्ट्री में काका उपनाम से मशहूर राजेश खन्ना के इतने दीवाने थे कि उनकी फिल्में बैक टू बैक सिल्वर जुबली होती थीं। कहा जाता है कि राजेश खन्ना (Rajesh khanna ) जैसे स्टारडम शायद ही किसी और एक्टर को मिला हो। 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना ने कैंसर से लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी 7वीं पुण्यतिथि पर फैंस के साथ-साथ उनकी बेटी (Twinkle khanna)ट्विंकल खन्ना ने भी पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया (social media ) पर प्यार पोस्ट (post) किया। ट्विंकल ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे दिल में हमेशा रहेंगे और उनके दिलों में भी, जिन्होंने अपने दिलों में उन्हें जगह दी। तस्वीर में नन्हीं ट्विंकल और बहन रिंकी पिता राजेश खन्ना के साथ खेलती नजर आ रही हैं। आपको बता दें ट्विंकल अपने पिता के बेहद करीब थीं और इन दोनों के जन्मदिन भी एक ही दिन यानी 29 दिसम्बर को होते हैं।